श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

बंद कमरा, कमरे में पलंग, पलंग के नीचे पति, ऊपर दो महिलाएं, आ गई पत्नी

Bihar news | bhagal pur | shreshth bharat

फ्लैट का कमरा बंदा था। कमरे के बाहर खड़ी थी एक महिला। महिला अपनी बेटी को फोन करती है। कुछ ही देर में बेटी वहां आ जाती है। अब मां-बेटी कमरे का दरवाजा खटखटाती हैं। लेकिन, कोई आवाज नहीं आती। दरवाजा खटखटाने की आवाज से पड़ोसी वहां आ जाते हैं। कमरे के बाहर हलचल तेज होती है लेकिन कमरे के अंदर एकदम खामोशी। मां-बेटी जोर से बोलती हैं और कमरा खोलने के लिए कहती हैं। लेकिन, कुछ भी नहीं होता है। फिर पुलिस को फोन किया जाता है। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचती है। दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया जाता है तभी दरवाजा खुलता है। पुलिस अंदर जाती है। कमरे में रखा था एक पलंग। पलंग पर थी दो महिलाएं। हर कोई चौंक जाता है। लेकिन कमरे के अंदर आते ही मां-बेटी की नजरें कहीं और थी। पुलिस के साथ अंदर आए लोग दोनों महिलाओं को देख रहे थे। लेकिन मां-बेटी की नजरें कहीं और थी। दोनों मां-बेटी कुछ और ढूंढ रही थी। कुछ ही देर बाद पलंग के नीचे दिखाई देता है एक शख्स। इस शख्स का नाम था संजय। संजय दरवाजे के बाहर खड़ी महिला का पति था। तो दूसरी महिला का दामाद। मां-बेटी अब संजय को देख रही थी। मां अपने दामाद पर गुस्सा थी तो पत्नी अपनी पति की हरकत पर शर्मिंदा थी।

ये मामला बिहार के भागलपुर जिले का है, इससे पहले आपने कई बार पुलिस, सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन पत्नी और सास की रेड के बारे में आपने शायद ही सुना हो। इस मामले में हैरानी की बात ये है कि जिस शख्स पर रेड मारी गई उसके तीन बच्चे हैं। संजय नाम का शख्स तीन बच्चों का पिता है।

सास और पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा

दरअसल, भागलपुर में एक पति पर अपनी पत्नी को जहर देकर जान से मारने का आरोप लगा था। वह पिछले कई महीने से फरार चल रहा था। एक दिन उसकी सास ने अपने दामाद को देखा और वो उसका पीछा करने लगी। दामाद आगे चल रहा था और सास पीछे। फिर शख्स एक सोसाइटी में जाती है और देखते ही देखते एक फ्लैट में घुस जाता है। सास अपने दामाद के पीछे थी। सास फ्लैट के सामने खड़ी होकर अंदर की आवाज सुनने की कोशिश करती है। जब वो सारा मामला समझ जाती है तो फिर अपनी बेटी (जो उस शख्स की पत्नी है) को फोन करती है। मां का फोन आया तो बेटी भी तुरंत मौके पर पहुंच जाती है।

पति था पलंग के नीचे, साथ में दो महिलाएं

दोनों फ्लैट पहुंचे और जिस कमरे में व्यक्ति था, उसका दरवाजा खटखटाया। काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला, जिस पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को चेतावनी देते हुए कहा कि दरवाजा को खोल दो, नहीं तो हम तोड़ देंगे। जिसके बाद दरवाजा खोला जाता है।

तीन घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

जब दरवाजा खुला तो हर कोई हैरान था। व्यक्ति पलंग के नीचे छिपा था, जबकि उसके साथ दो महिलाएं थीं। जब पत्नी ने यह देखा तो उसका पारा चढ़ गया, जिसके बाद तीन घंटे तक कमरे में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

पुलिस को चकमा देकर एक महिला फरार

पुलिस ने पति और एक महिला को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरी महिला किसी तरह पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकली। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

जहर देकर की थी जान से मारने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के सिमरिया की रहने वाली माला की शादी सुल्तानगंज के संजय बिंद से हुई थी। उनके तीन बच्चे भी है। माला का आरोप है कि शादी के आठ साल बाद 2019 से संजय उन्हें प्रताड़ित करने लगा। इतना ही नहीं, उसे जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई। उस वक्त माला ने संजय के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर संजय फरार हो गया और बबरगंज के महेशपुर में आकर रहने लगा, लेकिन तब तक इस बारे में किसी को नहीं पता था कि वो आखिर गया कहां है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony
रेखा गुप्ता ने पांच मंत्रियों के साथ ली सीएम पद की शपथ, बनीं दिल्ली की नौवीं सीएम
Rekha Gupta Oath Ceremony
दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंची रेखा गुुप्ता, सीएम पद की ली शपथ
UP Budget 2025 (2)
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पेश किया 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट
Goa Government Film 'Chhaava' Tax free
गोवा सरकार ने फिल्म 'छावा' को किया कर-मुक्त, छत्रपति संभाजी पर आधारित है फिल्म
rekha gupta gig annoucement
शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए रेखा गुप्ता का बड़ा एलान, जल्द मिलेगी 2500 वाली किस्त
IND vs BAN Today Match Report
चैंपियन ट्रॉफी में आज भारतीय टीम का आगाज, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले