By-election 2024: देश के अलग-अलग राज्यों में आज उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें केरल की वायनाड़ सीट के साथ 9 राज्यों की 31 विधानसभा सीटें शामिल है।
बता दें कि इनमें से कुछ सीटें विधायकों के लोकसभा सीट जीतने के बाद तो कुछ सीटों पर विधायको की मौत होने के बाद खाली हो गईं थी। इन सीटों में से केरल की वायनाड़ सीट बहुत हा अहम मानी जा रही है, क्योंकि वहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही है। दरअसल, प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी है। 32 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के लिए बहुत ही अहम माना जा रहा है।
किस राज्य की कितनी सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि 10 राज्यों में राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और मेघालय की एक-एक सीट पर आज उपचुनाव के तहत मतदान हो रहा है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
#JharkhandAssemblyElection2024 | Jharkhand (Phase-1)recorded 29.31% voter turnout till 11 am, as per the Election Commission of India. #WayanadByElection2024 | Wayanad recorded 27.04% voter turnout till 11 am, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/ohjDBHolK3
— ANI (@ANI) November 13, 2024
प्रियंका गांधी ने लोगों से की वोट की अपील
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया आज मतदान करें, यह आपका दिन है, यह आपके लिए अपनी पसंद चुनने और हमारे संविधान द्वारा आपको दी गई सबसे बड़ी शक्ति का प्रयोग करने का दिन है। आइए हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें!
My dearest sisters and brothers,
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 13, 2024
Please vote today, it’s your day, a day for you to make your choice and exercise the greatest power our constitution has given you. Let’s build a better future together!