Ayushman Bharat Yojana: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस ‘संकल्प पत्र’ में बुजुर्गों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा।
सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प लिया है कि 70 साल की आयु से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग, चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग का ही क्यों न हो, सभी को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।
— BJP (@BJP4India) April 14, 2024
70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च-मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
– पीएम श्री… pic.twitter.com/y5ONez9yYF
‘देशहित में बड़े फैसले लेती है बीजेपी’
बीजेपी के संकल्प पत्र के जारी होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। उन्होंने यह भी कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे।
मुफ्त राशन, बेहतर स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, सभी को आवास।
— BJP (@BJP4India) April 14, 2024
गरीब परिवारजन के लिए ये है #ModiKiGuarantee
भाजपा का संकल्प पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – https://t.co/yUQOkV3aXi pic.twitter.com/MSJ4KqUyMn
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करते हुए ऐलान किया था कि सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। इसके तहत उन्हें पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये है #ModiKiGuarantee…
— BJP (@BJP4India) April 14, 2024
70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के तहत मिलेगा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार।
भाजपा का संकल्प पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – https://t.co/yUQOkV3aXi pic.twitter.com/SGnsbJ5dgT
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कब हुई थी?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 2018 में की थी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। अब तक 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिला है।