Asaram Gets Bail: गुजरात हाई कोर्ट ने रेप के दोषी आसाराम को बड़ी राहत दी है। चिकित्सा आधार पर गुजरात हाई कोर्ट ने आसाराम को तीन महीने की जमानत दी है। यह फैसला जस्टिस इलेश वोरा और जस्टिस एएस सुपेहिया की बेंच ने सुनाया है।
आसाराम को मिली तीन महीने की जमानत
वहीं, आसाराम ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा था कि वह 86 साल का हो चुका है और दुनिया में बहुत कम ही लोग हैं जो 75 की उम्र के बाद मेजर सर्जरी सहन कर पाते हैं। आसाराम को पहले सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक के लिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी थी।
आसाराम पर लगा था रेप का आरोप
दरअसल, आसाराम अपने गुरुकुल की एक युवती से रेप के मामले में आखिरी सांस तक जेल की सजा काट रहा है। यह मामला साल 2013 का है। बताया जा रहा है कि आसाराम हार्ट पेशंट है और उसे जेल में रहते हुए हार्ट अटैक भी आ चुका है।
नारायण साईं को भी मिली थी सजा
इस पर पीड़िता की बहन ने ही आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ भी रेप केस दर्ज कराया था। साल 2019 में नारायण साईं को भी दोषी पाते हुए कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा दी थी। यह मामला भी साल 2013 का था।
आसाराम की जमानत पर पीड़िता की प्रतिक्रिया
आसाराम की जमानत पर पीड़िता ने कहा, “मुझे लगता है कि यह न्यायपालिका की विफलता है। आसाराम को जमानत देने से मुझे और मेरे परिवार को खतरा हो सकता है।”
आसाराम के वकील की प्रतिक्रिया
वहीं, आसाराम के वकील ने कहा, “हमें खुशी है कि कोर्ट ने आसाराम को जमानत दी है। हमें उम्मीद है कि आसाराम जल्द ही ठीक हो जाएंगे और अपने मामले की सुनवाई में शामिल हो पाएंगे।”