Arvind Kejriwal Sugar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में मौजूद केजरीवाल के लिए बाहर आने की सभी कोशिशें फिलहाल नाकाम साबित हुई हैं। ये दौरा लोकसभा चुनाव का है जहां केजरीवाल का ना होना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा मुश्किल भरा वक्त है। ऐसे में क्या केजरीवाल जमानत पाने के लिए दूसरे ‘हथकंडे’ आजमा सकते हैं?
केजरीवाल की डाइट बनी ईडी की टेंशन
ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि केजरीवाल खाने में ऐसी चीजें खा रहे हैं जो उनका शुगर लेवल बढ़ा दे और उनको जमानत पाने के लिए ग्राउंड मिल जाए। ईडी ने कहा है कि केजरीवाल आम, ज्यादा मीठी चाय और आलू पूरी जैसी चीजों का सेवन करने लगे हैं। केजरीवाल को ये सब घरेलू खाने में मिल रहा है।
ईडी के इस दावे का केजरीवाल के वकील ने खंडन किया है। उनका कहना है कि केजरीवाल का शुगर लेवल मेंटेन करने के लिए उनको कुछ टॉफी और बाकी चीजें दी गई हैं। इस मामले पर कोर्ट ने वकील को केजरीवाल का डाइट चार्ट फाइल करने के लिए कहा है।
केजरीवाल ने की डॉक्टर से परामर्श लेने की मांग
अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को दोपहर दो बजे होगी। बता दें, 16 अप्रैल को केजरीवाल ने कोर्ट में दरख्वास्त की थी कि उनके नियमित डॉक्टर से परामर्श करने दिया जाए क्योंकि उनका ब्लड शुगर लेवल लगातार अस्थिर चल रहा है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श लेने का आग्रह किया था।
केजरीवाल को क्या-क्या बीमारियां
केजरीवाल के वकील ने कहा कि शुगर लेवल 46 जा चुका है। दिल्ली सीएम को हफ्ते में कम से कम तीन बार डॉक्टर से परामर्श करने दिया जाए। इसके जवाब में विपक्षी वकील का कहना है कि जेल में जो सुविधाएं मौजूद हैं वहां भी केजरीवाल की जांच हो सकती है। केजरीवाल लगातार ऐसी चीजों का सेवन करते जा रहे हैं जो उनके शुगर लेवल को काफी बढ़ा सकती है। केजरीवाल ये बात जानते हैं कि वे डायबिटीज मेलिटस टाइप 2 के मरीज हैं।
जेल प्रशासन ने ये भी बताया है कि केजरीवाल के इलाज और उनके लिए प्रॉपर डाइट चार्ट के लिए 17 अप्रैल को AIIMS की मदद ली जा रही है। केजरीवाल ना केवल अस्थमा के पुराने मरीज हैं बल्कि उनको लंबे समय से कब्ज की भी बीमारी है।