Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तीसरे चरण का आज मतदान संपन्न हो गया। शाम सात बजे तक औसतन 61 फीसदी मतदान हुआ है। सरकार लगातार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। अपने मताधिकार का पूरा इस्तेमाल करते हुए गुजरात के नडियाद में एक युवक ने पैरों का इस्तेमाल कर अपना वोट डाला। वोटर का नाम अंकित सोनी है।
#WATCH | Nadiad, Gujarat: Ankit Soni, a voter, casts his vote through his feet at a polling booth in Nadiad
— ANI (@ANI) May 7, 2024
He says, "I lost both my hands due to electric shock 20 years ago. With the blessings of my teachers and guru, I did my graduation, CS… I appeal to people to come out… pic.twitter.com/UPx8G5MTPz
दो दशकों पहले बिजली के झटके से हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खोने के बाद सोनी की जिंदगी दृढ़ता के साथ चुनौतियों को काबू करने की रही है। फिजिकल लिमिटेशन होने के बाद भी उन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से अपनी शिक्षा जारी रखी और सफलतापूर्वक स्नातक की पढ़ाई पूरी की और कंपनी सेक्रेटरीशिप में योग्यता हासिल की।
अपना वोट डालने के बाद अंकित ने चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व पर जोर दिया और अन्य नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी।