Air India Express: एअर इंडिया एक्सप्रेस की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है। इस बैठक में टर्मिनेट किए गए सभी कर्मचारियों को बहाल करने पर सहमति जताई गई। वहीं, केबिन क्रू मेंबर्स ने भी वापस काम पर लौटने को लेकर हामी भरी है। यह मीटिंग मुख्य श्रम आयुक्त ने दोपहर 2 बजे बुलाई थी।
दरअसल, मंगलवार को अचानक 100 से ज्यादा कर्मचारी ‘सिक लीव’ (Air India Express) पर चले गए, जिसकी वजह से बुधवार को 90 उड़ाने रद्द करनी पड़ी। आज भी 74 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने की वजह से कंपनी ने ये ऐलान किया है कि आने वाली 13 मई तक उड़ान की सेवाओं में कटौती होगी।
पोस्ट शेयर कर यात्रियों से मांगी माफी
कंपनी ने यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगते हुए एक पोस्ट कर कहा, ‘हम अभूतपूर्व उड़ान विलंब और रद्दीकरण के कारण हुई असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं. हालांकि हम दिक्कतों को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, कृपया एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें.यदि आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो कृपया रिफंड और पुनर्निर्धारण सहायता के लिए व्हाट्सएप या http://airindiaexpress.com/support पर टिया से संपर्क करें।