सिक्किम के नाथू ला बार्डर इलाके में भारी हिमस्खलन होने से कई पर्यटकों की मौत हो गई है और कई पर्यटक घायल हो गए है. सिक्किम के नाथू ला बॉर्डर इलाके में भारी हिमस्खलन हुआ है जिससे पर्यटकों की जान खतरे में पड़ गई है. शुरूआत में जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार 6 लोगों की जान जाने की आशंका है, वहीं कई लोगों के इस हिमस्खलन के बाद वहीं फंसे होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि करीब 11 लोग घायल हुए हैं लेकिन ये महज एक अनुमान है, घायलों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ भी सकती है. बताया जा रहा है कि हिमस्खलन के दौरान 150 से अधिक पर्यटक वहीं थे.
सिक्किम पुलिस, पर्यटन विभाग के अधिकारियों और सिक्किम के ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन, वाहन चालकों की तरफ से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.