नोएडा या यूं कहे दिल्ली – एनसीआर में आए दिन साइबर अपराध से हुई ठगी की खबरें सामने आती रहती है. साइबर क्राइम के लिए ये क्षेत्र ठगों के लिए बड़ा मुफीद है.अब नोएडा के रहने वाले रिटायर्ड डीजी के साथ ढाई करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. CPWD के रिटायर्ड महानिदेशक से फॉरैक्स ट्रेडिंग के नाम पर 2.54 करोड़ की ठगी कर ली. साइबर जालसाजों ने ब्रिटेन की ट्रेडिंग वेबसाइट में निवेश कराने और कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर 2.54 करोड़ का चूना लगा दिया.
नोएडा के सेक्टर -30 निवासी अनिल कुमार शर्मा 2015 में रिटायर हुए थे. जून 2022 में लंदन के एक नंबप से स्वप्निल नाम के शख्स ने उनसे संपर्क किया इसने ब्रिटेन की एक ट्रेडिंग वेबसाइट लेक्सट्रेड डॉट कॉम के बारे में बताया. स्वप्निल ने वेबसाइट में मोटे मुनाफा का लालच दिया. इस लालच में आकर रिटायर डीजी ने 250 यूएस डॉलर का निवेश किया. कुछ दिन इनको अच्छा मुनाफा हुआ जिससे और लालच में आकर इन्होंने निवेश की रकम बढ़ा दी. इसके बाद भी इन्हें अच्छे पैसे मिले. जल्दी जल्दी अच्छा मुनाफा मिलने से इन्होंने और भी ज्यादा मुनाफे के चक्कर में अपनी पूरी जिंदगी की बचत और कमाई लगभग 2.54 करोड़ रूपये निवेश कर दिए.
इसके बाद साइबर ठगों ने कोई भी रकम अनिल कुमार शर्मा को नहीं लौटाई. जब रिटायर्ड डीजी अनिल कुमार शर्मा को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने सेक्टर – 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत की. इनकी शिकायत के बाद आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इस तरह की घटना दिल्ली – एनसीआर में बहुत ही ज्यादा घटित हो रही है. साइबर क्राइम को रोकना वैसे ही मुश्किल होता है और इसको रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित भी हुई है.