भारतीय सेना के जवानों ने लद्दाख की गलवान घाटी में जमकर क्रिकेट खेला है. भारतीय सेना विश्व में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए जानी जाती है, भारतीय सेना मौका मिलते ही दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में हमेशा से ही सबसे आगे है लेकिन इस बार भारतीय सेना के जवान जंग की मैदान की जगह क्रिकेट की पिच पर अपने साथियों की गेंदों पर छक्के मार रहे हैं वैसे लद्दाख में इस समय तापमान बहुत ही कम लगभग माइनस 11 डिग्री है लेकिन इससे भारतीय सैनिकों के जोश में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इन इलाकों में ऑक्सीजन का लेवल बहुत ही कम रहता है इसलिए जवानों को ज्यादा कसरत या शारीरिक मेहनत करने से मना किया जाता है लेकिन ये भारतीय जवानों का हौसला और जोश ही है जो भारतीय जवान उस विकट परिस्थितियों में भी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां आम आदमी जा भी नहीं सकता है. अभी कुछ समय पहले की ही बात है जब गलवान का माहौल काफी संवेदनशील रहता था, भारतीय सेना की चीनी सेना से दो बार झड़प भी यहाँ हुई थी, जिसमें भारत के वीर सैनिकों ने चीनी सैनिकों के दाँत खट्टे किए थे, जिसमें भारत के भी कुछ सैनिक शहीद हुए थे. पहले से अब माहौल काफी बदला बदला नजर आ रहा है, भारतीय सैनिकों का उत्साह भी अब अपने चरम पर है और बिना किसी के डर के भारतीय सेना के जवान यहां क्रिकेट का आंनद उठा रहे है. भारतीय सेना के साहस, हौसले, जज्बे की हर कोई सराहना कर रहा है वहीं भारत के दुश्मन भारतीय जवानों की शौर्यता और जोश को देखकर मन ही मन में डर रहे होंगे.