शहर की सबसे पुरानी लकड़ी निर्माण इकाइयों में से एक अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल द्वारा निर्मित अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में गर्भगृह का दरवाजा स्थापित किया गया है।
Garbhagriha door at Ram Janmabhoomi Mandir installed by Anuradha Timber International
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/gZ3sF7gdv3#GarbhagrihaDoor #RamJanmbhoomiMandir #RamMandirAyodhya pic.twitter.com/GFa0cVSv8H
अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल के मैनेजिंग पार्टनर सरथ बाबू ने बताया कि आज हमने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में गर्भगृह द्वार स्थापित किया है। इसके साथ हमने मंदिर के अंदर सभी दरवाजों की स्थापना भी पूरी कर ली है। तो वहीं अनुराधा टिम्बर्स इंटरनेशनल हैदराबाद के मैनेजिंग पार्टनर शरथ बाबू ने कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर और इतिहास का हिस्सा है।
सरथ बाबू ने कहा कि हम राम मंदिर और उसके आसपास सभी दरवाजे बना रहे हैं। ये सभी दरवाजे भारतीय पारंपरिक नक्काशी से बने हैं। इन दरवाजों में भारतीय सागौन की बेहतरीन गुणवत्ता है। बालार्षा सागौन का उपयोग किया जाता है और दरवाजे तमिलनाडु के विशेष नक्काशीकर्ताओं द्वारा निर्मित किए जाते हैं। यह कन्याकुनारी से लाया गया है क्योंकि उनके पास मंदिर के लिए बढ़िया नक्काशी करने का विशेष कौशल है। हमने पहले ही मुख्य मंदिर के सभी दरवाजे, लगभग 18 दरवाजे ड्राई फिट कर दिए हैं। अभी उन पर शुद्ध सोना चढ़ाया जा रहा है। एक बार सोने का काम हो जाए तो उन्हें मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
