पंजाब के अमृतसर में धमाके से अफरातफरी मच गई. अमृतसर के गोल्डन टेंपल में रात बारह बजकर दस मिनट एक धमाका हुआ, ये धमाका स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल में हुआ. धमाके के बाद श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है. कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. पुलिस ने धमाके वाली जगह को सील कर दिया है साथ ही फोरेंसिक टीमें भी पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल ले रही है. इस धमाके के बाद पंजाब पुलिस ने लंगर हॉल के पास श्री गुरू रामदास सराय से एक लड़का-लड़की समेत लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को यहां से एक चिट्ठी भी मिली है. ये दोनों सराय के 225 नंबर कमरे में रूके हुए थे. इनके पास से 8 बम भी बरामद हुए है. इनके पास के कुछ और संदिग्ध चीजें भी बरामद हुई है. गिरफ्तार युवक का नाम यादवीर सिंह है और ये पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. गोल्डन टेंपल में ये कोई पहला धमाका नहीं है पिछले पांच दिन में यहां तीसरी बार ब्लास्ट हुआ है.
पहला धमाका 6 मई को हैरिटेज स्ट्रीट पर हुआ था, ये धमाका भी रात के 12 बजे के आसपास हुआ था इस धमाके में भी 6 लोग घायल हो गए थे साथ इससे सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगा कांच टूट गया था. हैरिटेज स्ट्रीट गोल्डन टेंपल से सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर है. इस धमाके के एक दिन बाद ही 8 मई को सुबह 6 बजकर तीस मिनट पर दूसरा धमाका हुआ था. ये धमाका भी हैरिटेज स्ट्रीट पर हुआ था हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था. इस धमाके को कोल्ड ड्रिंक के टिन में रखकर किया गया था. पिछले 5 दिनों में तीन धमाके होने से लोगों में दहशत है. पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठना लाजिमी है
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा भी कि पुलिस धमाकों को गंभीरता से नहीं ले रही है. गोल्डन टेंपल जैसी पवित्र और वीवीआईपी जगह इस तरह के धमाके लगातार होना सरकार और पुलिस प्रशासन की नाकामी को दिखाता है. पुलिस का कहना है कि ये कम तीव्रता वाले विस्फोट थे. इनका मकसद सिर्फ शांति भंग करना था. पुलिस के मुताबिक इन धमाकों में पटाखों का बारूद इस्तेमाल हुआ है. जबसे अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई है तब से पंजाब में इस तरह की घटनाएं बहुत घट रही है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है लेकिन इन धमाकों के पीछे की असली वजह तक पुलिस पहुंची है ऐसा नहीं लगता. पंजाब पुलिस को जल्द से जल्द इन धमाके की गुत्थी को सुलझाना होगा, जिससे पंजाब में शांति बनी रह सके और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.