दिल्ली के जंतर मंतर का धरनास्थल पर बुधवार की रात को दिल्ली पुलिस के जवान और पहलवान आमने सामने आ गए. पहले दोनों के बीच बहसाबहसी हुई फिर ये बहसबाजी हाथापाई में बदल गई. किसी को सिर पर तो किसी को हाथ पैर में चोट लग गई.
बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया जैसे बड़े पहलवानों को चोट लग गई है. शाम को बारिश के बाद जंतर मंतर पर पानी भर गया था. गद्दे भीग गए थे. पहलवान अतिरिक्त गद्दे और फोल्डिंग बेड लेना चाहते ते लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस की पहलवानों से बहस की आपस में बहसबाजी के बाद नौबत हाथापई की आ गई. पहलवानों ने पुलिस ने नशे में होने का आरोपी भी लगाया है साथ ही ये भी कहा गया है कि कोई भी महिला पुलिस कांस्टेबल नहीं था.
गौरतलब है कि ये पहलवान काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं, पहलवान पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर FIR करवाने के लिए धरने पर बैठे थे और अब FIR होने के बाद पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर डटे हुए हैं.