Uttarakhand Accident: रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। इसमें 26 यात्री सवार थे। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक मजदूर जो यात्रियों को बचाने के लिए नदी में उतरा था, वो भी बह गया है। उसकी तलाश में सर्च टीम जुटी हुई है। वहीं, 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने इस हादसे की पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घायलों को ले जाने के लिए गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया गया है।
दरअसल, ये हादसा रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी आगे बदरीनाथ राजमार्ग पर रैंतोली के पास हुआ। रैंतोली के पास रेलवे लाइन का काम चल रहा था। रेलवे लाइन का काम कर रहे तीन मजदूर नदी में गिरे यात्रियों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। तीनों तैर कर नदी के दूसरे छोर पर जाने लगे, लेकिन इस बीच एक मजदूर नदी के तेज बहाव में बह गया, जबकि दो ने नदी पार कर ली। नदी में डूबे मजदूर का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की एक टीम नदी में बहे मजदूर की तलाश में जुटी हुई है। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण ड्राइवर की झपकी और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर में सवार सभी लोग दिल्ली से चोपता जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया। बता दें, इस हासदे में घायल हुए 5 लोगों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, 9 लोगों को रुद्रप्रयागजिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
हादसे की सूचना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। डीएम को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग सड़क हादसे पर दुख जताया। गृहमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर संवेदना प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।