देश के कई इलाकों में खूब गर्मी पड़ रही है। इससे बचने के लिए लोग अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं गर्मियों में महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि यूटीआई नाम की बीमारी महिलाओं की जान भी ले सकती है। आज हम लाएं हैं इस बीमारी से जुड़ी सारी जानकारियां-
UTI मतलब यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यह एक ऐसी बीमारी है, जो आपको किसी भी मौसम में हो सकती है, लेकिन गर्मी आने के बाद यह बीमारी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। ज्यादा गर्मी के कारण पसीना आता है और पसीने की वजह से शरीर में कई तरह के बैक्टीरिया, फंगस और वायरस फैल जाते हैं। इस पसीने की वजह से हमारे शरीर में कई तरह की बीमारी फैल जाती है। इसी पसीने की वजह से होने वाली एक बीमारी है यूटीआई, जिसे साधारण भाषा में यूरिन इंफेक्शन कहते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एक सर्वे में बताया है कि देश में प्रति वर्ष अप्रैल से जुलाई महीने के दौरान यूटीआई के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। इसका मुख्य कारण है बढ़ती गर्मी, उमस और ज्यादा पसीना आना।
यूटीआई पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में होती है ज्यादा
यह बीमारी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा होती है। एक शोध में बताया गया है कि 25 में से 10 महिलाओं तो वहीं, 3 पुरुषों को पूरे जीवनकाल में यह बीमारी एक बार होती है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी का समय पर इलाज ना करने पर इसका किडनी पर इन्फेक्शन हो जाता है। डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी के सबसे ज्यादा मामले 40 से कम उम्र की महिलाओं में देखे गये हैं।
ये भी देखें- https://www.youtube.com/watch?v=x5pDSGgl2eo
ये इन्फेक्शन मिलते हैं देखने को
अगर आपको यूरिन इन्फेक्शन होता है तो इसके कई लक्षण सामने आने लगते हैं, जिसमें सबसे कॉमन है यूरिन करने के दौरान जलन और पेट में तेज दर्द होना। इस बीमारी में आपको बार-बार यूरिन आना, यूरिन में खून आना और यूरिन से गंध आना जैसे लक्षण भी सामने आते है। ज्यादा परेशानी होने पर बुखार भी आ जाता है।
आपको बता दें, वैसे तो यह समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है, लेकिन यह समस्या गर्मी के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है। गर्मी के मौसम में पसीना ज्यादा आता है, इसलिए शरीर में बैक्टीरिया ज्यादा पनपने लगते है। इसी वजह से सबसे ज्यादा यह बीमारी देखने को मिलती है।
यूटीआई से बचने के उपाय
इस बीमारी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पाना चाहिए। साथ ही ठंडे पदार्थों का ज्यादा उपयोग करें। हमेशा सूती कपड़े पहनें। दही, संतरा, ग्रीन टी और अनार का सेवन करें।
ये भी पढ़े- दिल्ली-यूपी में आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में 50 डिग्री पहुंचा पारा