कोरोना अब फिर डराने लगा है. दिल्ली एनसीआर में तो इसकी रफ्तार और भी ज्यादा हो गई है. नोएडा में तो कोरोना के पिछले 24 घंटों में 100 से ज्यादा केस मिले हैं, जिसके बाद कोरोना को लेकर नोएडा में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है इस नई गाइडलाइन के अनुसार अब स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अब मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है. इस गाइडलाइन के अनुसार स्कूल, कॉलिज, ऑफिस में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी जगहों पर मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए. कार्यलय में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग में सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए. अगर किसी को सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आए तो घर पर ही क्वारेंटाइन रहने और कोविड जांच कराते रहे.साथ ही स्कूल, कॉलेजों में बच्चों, छात्रों को मॉस्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. ये तो बात हुई नोएडा की लेकिन पूरे देश में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. नोएडा में तो ये गाइडलाइन जारी हो गई है लेकिन इसकी जरूरत पूरे देश में है विशेषरूप से महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली में भी इस तरह की सख्ती होनी चाहिए.