श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

‘कुछ तो बात है मुझमें…’, हार्दिक के साथ डेंटिग की अफवाहों के बीच प्राची का पोस्ट वायरल

Prachi Solanki Viral Post: हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक का नाम कभी रशियन मॉडल तो कभी मिस्ट्री गर्ल प्राची सोलंकी के साथ जोड़ा जा रहा है...
Prachi Solanki Viral Post

Prachi Solanki Viral Post: हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक का नाम कभी रशियन मॉडल तो कभी मिस्ट्री गर्ल प्राची सोलंकी के साथ जोड़ा जा रहा है।
बता दें, हार्दिक के साथ प्राची सोलंकी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। यह बात खुद प्राची ने क्लियर की है। इसी कड़ी में प्राची ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह ऐसा कुछ कह रही हैं, जिसे पढ़कर आपके मन में कई सवाल आ जाएंगे।

एक यूजर ने कहा- आप हार्दिक भाई से शादी कर लो

दरअसल, प्राची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिस पर उन्होंने मजेदार बात लिखी- कुछ तो बात है मुझमें, मै बिना कुछ किए कांड में फंस जाती हूं।’ फैंस वीडियो पर लिखी लाइन को हार्दिक पांड्या के साथ उड़ी अफवाहों से जोड़ रहे हैं। उनकी पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप हार्दिक भाई से शादी कर लो।

IND vs ZIM: इस बल्लेबाज का बजा डंका, सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा

डिजिटल क्रिएटर हैं प्राची

प्राची सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्राची के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 546K फॉलोअर्स हैं। प्राची एक डिजिटल क्रिएटर हैं। प्राची के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। दरअसल, प्राची ने हार्दिक पांड्या और उनके परिवार के साथ फोटो शेयर की थी, जिसकी वजह से उनकी और हार्दिक की डेंटिग की खबरे आने लगी थीं। डेटिंग रूमर्स की अफवाहों पर प्राची ने खुद पोस्ट करके बताया कि वह हार्दिक की बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

ये भी देखें-


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ
Jammu Kashmir News
सरकार ने जारी किए जम्मू-क्शमीर में कितने आतंकवादी अब भी है सक्रिय
Alia Bhatt Birthday
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ मनाया अपना प्री-बर्थडे, जानें क्या है खास
Delhi Restaurant Fire
कॉनॉट प्लेस मार्केट में आग लगने से 6 लोग घायल, घटना की जांच जारी
mi vs gg
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला
M K Stalin
तमिलनाडु सरकार ने बजट लोगो में रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर 'रु' से बदला