I Want To Talk OTT Release: शूजित सरकार के मार्गदर्शन में बनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में दस्तक दी थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल, फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब इसी फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर अभी तक आप ‘आई वांट टू टॉक’ नहीं देख पाए हैं, तो परेशान न हो। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है, तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किया गया है…
बता दें कि यह फिल्म ऐसे व्यक्ति के उपर आधारित थी, जिसकी जीवन में तमामत परेशानिया थी और वह उन परेशानियों से कैसे निकलता है। यह फिल्म करीब दो महीनें बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है।
अभिषेक बच्चन के अलावा जॉनी लीवर भी साथ आए नजर
वहीं, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के अलावा जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू साथ नजर आए है। इस फैमिली को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है, लेकिन सब्सक्रिप्शन होने के बाद भी इस फिल्म के लिए आपको 249 रुपये अलग से खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि फिल्म रेंट पर उपलब्ध कराया गया है। अगर अभी आप इस फिल्म को देखना चाहेंगे तो पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन जल्द ही फिल्म को प्राइम मेंबर्स के लिए रिलीज भी कर दिया जाएगा।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ अर्जुन सेन की जिंदगी पर आधारित है। अपनी लाइफ के बारे में उन्होंने अपनी किताब रेजिंग ए फादर में लिखा है। इसकी स्टोरी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जिसका तलाक हो गया था। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने कुल 1.95 करोड़ रुपये ही कमाए थे।