CISF Gard Arrested Who Slapped Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है। अभिनेत्री को जोरदार थप्पड़ मारा था, जिसके बाद कंगना ने आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्वीन को चाटा जड़ने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है।
महिला जवान से पूछताछ जारी
ऐसा कहा जा रहा है कि सीआईएसएफ (CISF Gard Arrested Who Slapped Kangana Ranaut) की जवान कंगना के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी, जिसकी वजह से उसने उन्हें थप्पड़ मारा है। वहीं, अब महिला जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।
दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं कंगना रनौत
कंगना रनौत मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद (Kangana Ranaut Slapped) आज दिल्ली जा रही थीं। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई है। एक्ट्रेस ने फ्लाइट से सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर फैंस को बताया था कि वो संसद जा रही हैं।
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को पड़ा जोरदार थप्पड़, संसद जा रही थीं एक्ट्रेस
कंगना रनौत को मिल चुका है पद्मश्री सम्मान
बता दें कि अपने 18 साल के करियर में कंगना ने चार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। इसके अलावा अभिनेत्री को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया है। कंगना एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन भी है, जिसका नाम मणिकर्णिका है। कंगना ने अपने होम प्रोडक्शन बैनर तले इमरजेंसी फिल्म का निर्माण किया है। हालांकि, चुनाव के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।
क्या सच में बॉलीवुड से दूरी बना लेंगी क्वीन?
एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस एक ही काम करना चाहती हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था,” मैं फिल्मों से पक जाती हूं। मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है, अगर लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर मैं राजनीति ही करुंगी।”