Vidhan Sabha By Election: चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। कुल 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव होगा। इसमें बिहार की 1, पश्चिम बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1 और हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें शामिल हैं।
इस दिन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन
विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 21 जून तक नामांकन कर सकते हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है। मतदान 10 जुलाई को होगा, जबकि मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी। नतीजे 15 जुलाई को आएंगे।
बद्रीनाथ और मंगलौर में उपचुनाव
उत्तराखंड की दो सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर उपचुनाव (Vidhan Sabha By Election) होना है। बद्रीनाथ सिंह राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। भंडारी बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं, हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर उपचुनाव बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन की वजह से हो रहा है।
बिहार में कहां-कहां होंगे उपचुनाव
बता दें कि बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागड़ा और माणिकटाला, तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा , पंजाब की जालंधर पश्चिम (SC) और हिमाचल प्रदेश की डेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहा है। रुपौली में बीमा भारती के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहा है।
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी को खाली करना होगा दफ्तर, जानिए वजह
वहीं, रायगंज में कृष्णा कल्याणी, राणाघाट दक्षिण में मुकुट मणि अधिकारी, बागड़ा में बिश्वजीत दास , अमरवाड़ा में कमलेश प्रताप शाह , जालंधर पश्चिम में शीतल अंगुरल , डेहरा में होश्यार सिंह, हमीरपुर में आशीष शर्मा और नालागढ़ में के. एल. ठाकुर के इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव हो रहा है। वहीं, माणिकटाला में साधन पांडे और विक्रवांडी में थिरु एन पुगाझेंथी के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं।