श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Follow us on:

Mehbooba Mufti: 5 साल में 13 लाख घटी संपत्ति,‌ जानिए महबूबा मुफ्ती की कमाई

anantnag rajouri lok sabha election mehbooba mufti peoples democratic party read here

Mehbooba Mufti: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की 5 साल में 13 लाख संपत्ति घट गई है। महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में यह जानकारी दी है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की राजौरी-अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हैं। पीडीपी प्रमुख ने साल 2019 में दिए गए अपने शपथ पत्र में बताया था कि उनकी संपत्ति 89.03 लाख रूपये थी। वहीं, अब उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति को 75.69 लाख रूपये बताया है। 2014 में उनके पास कुल 52 लाख रुपये की संपत्ति थी।

कमाई में आई कमी

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सालाना कमाई की बात की जाए तो साल 2018-19 में उन्होंने अपनी कुल कमाई 8.63 लाख रूपये बताई थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में नुकसान हुआ। साल 2019-20 में उनकी कमाई घटकर 84.75 हजार रूपये हो गई। साल 2020-21 में महबूबा मुफ्ती की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ और यह कमाई 19.98 लाख रूपये हो गई। साल 2021-22 में उनकी कमाई में फिर कमी आई और यह घटकर 12.44 लाख रूपये रह गई तो वहीं साल 2022-23 में उनकी कमाई में फिर कमी आई और ये 9.85 लाख रूपये रह गई।

जानें कितनी है चल संपत्ति

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जानकारी दी है कि उनके पास 45 हजार रुपये नगद हैं तो वहीं उनके तीन बैंक खातों में 23.74 लाख रूपये जमा हैं। महबूबा मुफ्ती द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने 11.94 लाख रुपए बीमा के रूप में जमा किए हैं। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके नाम SNK ISUZU बस है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है। हलफनामे के मुताबिक महबूबा मुफ्ती के पास कोई गहना या कीमती वस्तु नहीं है। इस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री के पास कुल 40.69 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

पूर्व सीएम के पास एक रिहायशी मकान भी

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नाम अनन्तनाग जिले के बिजबेहरा में एक रिहायशी मकान है। 2000 वर्गफीट में बने इस मकान का मौजूदा बाजार मूल्य 35 लाख रुपये बताया गया है। इस तरह से पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अपने शपथ पत्र में कुल 35 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई है। चल और अचल दोनों संपत्तियों को जोड़ें तो पूर्व मुख्यमंत्री के पास कुल 75.69 लाख की संपत्ति है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

UP Cabinet
योगी सरकार ने PRD के जवानों को दी खुशखबरी, बढ़ाई गई सैलरी
Delhi Weather
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट जारी
KKR vs LSG Head to Head Records
IPL 2025: KKR ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
Waqf Bill in Supreme Court
वक्फ कानून के खिलाफ SC में कई याचिकाएं दायर, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई
Supreme Court On Tamil Nadu Governor
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु गवर्नर को लगाई फटकार, जानें क्या हैं मामला?
pm modi
मुद्रा योजना से महिलाओं और युवाओं को लाभ, उद्यमिता को बढ़ावा: प्रधानमंत्री मोदी