Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की ओर से एक बात तो साफ है कि पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी ही हैं। इसमें ना कोई सवाल है, ना कोई दो राय और ना की कोई कंफ्यूजन। पब्लिक में उनको लेकर स्वीकृति भी है। वहीं, मोदी मैजिक के आगे इंडिया गठबंधन है। इस एलायंस की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है। कांग्रेस में राहुल गांधी को पीएम के तौर पर प्रचारित किया जाता रहा था लेकिन फिलहाल इंडिया गठबंधन इस बात पर मौन है।
कौन होगा पीएम का चेहरा
अब राहुल गांधी का साफ कहना है कि आने वाले लोकसभा इलेक्शन के बाद ही इस पर फैसला किया जाएगा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से पीएम कौन होगा। इस गठबंधन में 27 विपक्षी पार्टियां शामिल हैं। राहुल गांधी ने पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के लॉन्च कार्यक्रम में ये बात कही। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को वैचारिक चुनाव बताया।
मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आ चुका है आगे
बता दें इंडिया गठबंधन की ओर से पिछले साल दिसंबर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पद के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाया था। हालांकि, खड़गे ने चुनाव पर ज्यादा जोर दिया था और कहा था कि गठबंधन का फोकस पर्याप्त सीटें जीतने पर होना चाहिए।
चुनाव के नतीजे ‘करीबी’ होंगे
इस बीच, राहुल गांधी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन भाजपा एंड कंपनी को कड़ी टक्कर देगा। भले ही सर्वेक्षण जो भी कहें लेकिन नतीजा कहीं ज्यादा करीबी होगा। बता दें, चुनाव से पहले होने वाले सर्वेक्षण में मौजूदा सरकार की पक्की जीत की भविष्यवाणी की गई है।
भाजपा ने 2014 में नरेंद्र मोदी के तहत चरम लोकप्रियता को हासिल किया था। मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का मैजिक 2019 में भी जारी रहा। देश में एक बार फिर से इस बात को लेकर माहौल मोदी के पक्ष में है कि वे जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं।
कब, कितने चरणों में होगा चुनाव, रिजल्ट कब आएगा
इस बार, लोकसभा चुनाव 543 सदस्यीय सीट पर होगा। जिसमें भाजपा अपने दम पर 370 सीटें और सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीटें जीतने का टारगेट बना रही है। बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में होगा। पहला चरण 19 अप्रैल को और अंतिम चरण 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।