Assembly By Elections: आज यानी 10 जुलाई को देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इनमें से कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है। इसका कारण विधायकों का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक के पद से इस्तीफा देना है। हालांकि, इनमें से कुछ सीटें विधायकों के निधन के बाद भी खाली हुई हैं।
इन राज्यों में इतनी सीटों पर होगा चुनाव
बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला और तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं (assembly By Elections)।
खालिस्तानी संगठन SFJ पर लगा बैन गृह मंत्रालय ने बढ़ाया, 2019 में किया था
बता दें कि इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था और नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी। इस चुनाव का रिजल्ट 13 जुलाई को आएंगे।
इस सीट पर होगी सबकी नजर
मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा सीट पर सबकी नजरें हैं। यह उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस की साख का सवाल बन गया है। दरअसल, बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के बाद इस विधानसभा को भी जीत लेना चाहती है। वहीं, लोकसभा में मिली हार के बाद कांग्रेस इस सीट पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है। अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह इनवाती के बीच माना रहा।
एक बार फिर आपस में टकराएगी NDA और महागठबंधन
लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने हैं। रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। इस चुनावी मैदान में जनता दल यूनाइटेड और राजद आमने-सामने हैं। जनता दल यूनाइटेड ने रुपौली सीट से कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी चुना है। वहीं, राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि रुपौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज की है बीमा भारती और कलाधर मंडल दोनों इसी समाज में आते हैं।
रूस के इस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होंगे पीएम मोदी, 2019 में हुआ था