पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को फिर एक बड़ा झटका दिया। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जांच कहां तक पहुंची और जांच में क्या पाया गया ये अभी तक बाहर नहीं आ पाया है। ईडी की पेटीएम के खिलाफ जांच शुरू होते ही पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ उनके ‘गैर-अनुपालन’को लेकर उठाया है। आरबीआई (RBI) ने पेटीएम की कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक को जमा, क्रेडिट प्रॉडक्सट्स और इसके लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट को 29 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
महत्वपूर्ण यह है कि आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम का 55% मार्केट वैल्यू (Paytm Market Value)घट गया है। बुधवार को कंपनी के करीब 10 प्रतिशत शेयर गिर गए। पिछले एक महीने में पेटीएम का शेयर 51.45 प्रतिशत गिर चुका है। वहीं, बीते पांच दिनों में कंपनी के शेयरों में 26.42 प्रतिशत की गिरावट आई है।
साल 2024 के शुरूआत से अब तक यह 47 फिसद टूट चुका है। बात अगर पेटीएम के शेयर्स कि की जाए तो इन शेयरों की गिरावट जारी रहेगी। मैक्वेरी ने पेटीएम के शेयर को 275 रुपये की ‘अंडरपरफार्म’ रेटिंग दी है। बात की जाए बैंक निफ्टी पैक के 50 शेयरों की तो निफ्टी ने बुधवार को सबसे अधिक तेजी से बीपीसीएल में 7.30 फीसदी दर्ज की है। इसके अलावा, एसबीआई में ने 4.14 फीसदी, ओएनजीसी ने 3.72 फीसदी, कोल इंडिया ने 3.33 फीसदी और टाटा स्टील ने 2.61 फीसदी की तेजी दर्ज की है।