उत्तराखंड में बजट सत्र के शुरू होने से पहले देहरादून में धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी मिली। उन फैसलों के बारे में आपको बताते हैं, जिनपर कैबिनेट की मुहर लगी।
धामी कैबिनेट के बड़े फैसले
बाल मजदूरी कराने पर उत्तराखंड में अब लगेगा गैंगस्टर एक्ट
बंधुआ मजदूरी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर भी गैंगस्टर एक्ट
13 जिलों में स्कूली बच्चों के लिए मोबाइल लैब चलाई जाएगी
लैब ऑन व्हील्स के तहत मोबाइल लैब से होगी पढ़ाई
आर्ट्स टीचर के लिए बीएड की डिग्री अब अनिवार्य
म्यूजिक टीचर के लिए संगीत प्रभाकर डिग्री 6 साल में मिलेगी
यूनिवर्सिटी में VC ना होने पर दूसरी यूनिवर्सिटी के VC संभालेंगे चार्ज
बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर प्रतिबंध
सौंग और जमरानी बांध परियोजना के लिए टेंडर को मंजूरी
जमरानी और सौंग बांधों से भी अब पीने के पानी की सप्लाई होगी
बद्रीनाथ और केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीदी का टेंडर मंजूर
EWS श्रेणी के आवास में 12 मीटर उंचाई की सीमा में राहत
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 90 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी
ये वो तमाम फैसले थे जिन्हें धामी कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है। युवाओं के लिए मोबाइल लैब चलाने का फैसला बेहद अहम है। इससे युवा प्रैक्टिकल बेस पर बेहतर शिक्षा हासिल कर पाएंगे। बाल मजदूरी कराने को गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में रखना भी एक बड़ा फैसला है। इस फैसले के बाद अब देवभूमि में बाल मजदूरी रोकने में मदद मिलेगी।