राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। मोदी ने राजस्थान में जितनी भी रैलियां की हैें तो दीया कुमारी को पार्टी का कार्यभार सौंपा गया और स्टेज पर उन्हें सम्मान भी दिया गया। तभी से यह माना जा रहा है कि दीया कुमारी मुख्यमंत्री की रेस में प्रबल दावेदार के रुप में देखीं जा रही हैं।
दीया कुमारी का नाम पहले से ही सीएम पद की रेस में शामिल है। कई लोग उन्हें वसुंधरा राजे सिंधिया का विकल्प मान रहे हैं। दीया से जब राजस्थान का सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया। दीया कुमारी का कहना है, ‘यह नतीजों के बाद संसदीय बोर्ड और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उस पर फोकस करके काम सही तरीके से करना है।’
2013 से हैं बीजेपी के साथ
बता दें कि जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी ने विद्याधर नगर से भारी जीत हासिल की है। मौजूदा समय में वे राजसमंद सीट से सांसद हैं। दीया कुमारी के दादा मान सिंह (द्वितीय) जयपुर रियासत के आखिरी महाराजा थे और मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में भी शामिल थे। जयपुर राजघराना खुद को भगवान राम का वंशज भी बताता रहा है। 52 साल की दीया कुमारी साल 2013 से बीजेपी के साथ हैं।