Exit Poll: देश में 97 करोड़ वोटर हैं…अलग भाषा, अलग बोली, अलग परिवेश, अलग-अलग राजनीतिक प्रतिबद्धताएं हैं.. ज्यादातर सर्वे एजेंसियों (survey agencies) के सैंपल साइज भी सिर्फ लाख में हैं.. ऐसे में कोई ऐसा दावा करे कि वो पूरे देश की नब्ज पकड़ सकता है, सब कुछ सही बता सकता है.. तो ये मतदाता के मिजाज के साथ नाइंसाफी होगी और फिर किसने किसको वोट डाला.. वो शख्स एग्जिट पोल वालों को सही-सही बता देगा.. इसकी क्या गारंटी है। एग्जिट पोल (Exit Poll) ने जो आंकड़े दिए हैं.. उनको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में कोहराम मचा है, सबकी अपनी-अपनी राय है। आइए अपने खास शो सियासी नुक्ता with मुक्ता में आपको बताते हैं आखिर ये एग्जिट पोल कितने EXACT होते हैं… कितनी बार गलत औऱ कितनी बार सही साबित हुए हैं ये सर्वेक्षण।