इस वक्त सरकार बनाने को लेकर जो रस्साकशी चल रही है। प्रमोद महाजन (pramod mahajan) ने उसकी कहानी 1997में ही देश को बता दी थी कि आखिर भारत के लोकतंत्र में ऐसा क्यों होता है। अभी हाल फिलहाल में 4 जून को रिजल्ट आए वोटों की काउंटिंग हुई, जिसमें किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिला। 543 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजों में बीजेपी (bjp) को 240 सीट, कांग्रेस (congress) को 99 और बाकी अन्य पार्टीयों को मिली। यानी कि देश में में बीजेपी (bjp) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि कांग्रेस (congress) दूसरे सपा तीसरे और बाकी अन्य पार्टीयां उसके बाद हैं लेकिन डेमोक्रेसी (democracy) का कमाल देखिए, कि इस वक्त सरकार बनाने को लेकर जो रस्साकशी चल रही है, यानी एनडीए (nda) और इंडिया गठबंधन (india alliance) सरकार बनाने की कोशिश में है।