देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने मंगलवार को आम बजट (union budget) पेश किया. तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी (narendra modi) सरकार का ये पहला बजट (budget) है. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) इसे अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट बता रहे हैं और ये दावा कर रहे हैं कि ये बजट 2047 में विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा, तो वहीं टैक्स एक्सपर्ट्स (tax experts) इसे ऊंट के मुंह में जीरा बता रहे हैं… ऐसा क्यों… बताते हैं आपको हमारे इस खास शो में.