Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मरून लाल और काले रंग की एक डायरी (Diary) चर्चा का सबब बनी हुई है। चुनावी राजनीति में इसके पहले भी इस तरह की डायरियां न सिर्फ चर्चा का विषय बनीं थी बल्कि कहा तो ये जाता है कि इसी तरह की डायरी के कुछ पन्नों ने विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishwanath Pratap Singh) को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा दिया था। चुनावी राजनीति में इस तरह की डायरियां वोटरों को अपनी ओर खींचती भी रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी एक डायरी लहरा रहे हैं…देखिए अब तक कैसे-कैसे कब डायरियां लहराई गई और कैसे सत्ता पाई गई।