Ms Wheelchair India Heena Sharma Exclusive Interview: जहां चाह है, वहां जीने की राह है. हीना शर्मा (Heena Sharma).. Ms Wheelchair India… हीना की कहानी आप सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे. लाखों पैरालाइज्ड लोगों को प्रेरणा देने वाली हीना शर्मा (Heena Sharma).. ने वो कर दिखाया है.. जिससे हम सबको नई उम्मीद जगती है. जब लोग जिंदगी से हार मान लेते हैं और आत्मघाती कदम उठाने की सोचने लगते हैं, जीवन त्यागने की तरफ बढ़ने लगते हैं.. तब हीना शर्मा (Heena Sharma) जैसे लोग समाज में उम्मीद की लौ बनकर उभरते हैं. हीना शर्मा (Heena Sharma) जब सिर्फ 9 महीने की थीं तो मेडिकल नेग्लीजेंस की वजह से 80 फीसदी पैरालाइज्ड हो गईं. लोग उनके घरवालों को कहने लगे कि इनकी जिंदगी अब बोझ बन गई है.. लोगों ने हीना के लिए इच्छामृत्यु मांगने तक की सलाह दे डाली. लेकिन हीना (Heena Sharma) और उनके घरवालों ने हार नहीं मानी. हीना जीना चाहती थी, लोगों के लिए प्रेरणा बनना चाहती थीं. हीना (Heena Sharma) ने म्यूजिक वीडियो बनाना शुरू किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, ये वायरल हो गए. हीना (Heena Sharma) ने इसके बाद मेकअप के औप म्यूजिक के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर डाले, लोगों ने उसे जबर्दस्त सपोर्ट किया. नतीजा ये हुआ कि हीना का हौसला बढ़ने लगा और उन्होंने मिस व्हीलचेयर कॉम्पटीशन के लिए नॉमिनेट कर दिया. जिसमें उन्हें जीत मिली और वे मिस व्हीलचेयर इंडिया बनीं. अब हीना शर्मा (Heena Sharma) को एक एयरलाइन कंपनी ने रेपुटेड नौकरी दी है.. और आज वे शानदार जीवन जी रही है. हीना का कहना है कि जिंदगी में कैसी भी स्थितियां आएं, कभी हार न मानें. हीना लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. श्रेष्ठ भारत की एक्जीक्यूटिव एडिटर मुक्ता सिंह (Mukta Singh) ने बात की हीना शर्मा (Heena Sharma) से… आप भी उन्हीं से उनके संघर्ष की बेहद प्रेरणादायक कहानी.
