Navratri 2024: बरसात के बाद शरद ऋतु आ गई है.. मौसम का ये परिवर्तन शक्ति आराधना के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। शारदीय नवरात्र में शक्ति आराधना का बेहद महत्व है.. यही वो समय है जब भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्ति के लिए मां जगदंबा की आराधना की थी..। बुराई पर अच्छाई की विजय की जीत के लिए आज भी देश-दुनिया में मां जगदंबा की आराधना की जाती है। नवरात्र में मां के नौ रूपों की पूजा होती है.. नवरात्र के पहले मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होती है- आइए आपको बताते हैं क्या है इनकी पूजा का विधान और मां शैलपुत्री को कौन सा प्रसाद चढ़ाएं, कौन सा मंत्र पढ़ें जिससे मिलेगा आपको पूजा का पूरा फल। देखिए मां शैलपुत्री की आराधना ज्योतिषाचार्य सरिता मिश्रा और एक्जीक्यूटिव एडिटर मुक्ता सिंह के साथ…