सरकार के खिलाफ बोलते-बोलते चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra sekhar Azad) ऐसा माहौल बना गए कि बीजेपी (BJP) की सबसे सुरक्षित सीट यानि सरकार के गढ़ में ही सेंध लगा गए। सीट यूपी के नगीना (Nagina) की, जहां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में दलित नेता चंद्रशेखर आज़ाद (dalit leader chandrashekhar azad) ने बीजेपी के ओम कुमार (BJP’s Om Kumar) को डेढ़ लाख से भी ज़्यादा वोटों से हराया है। साल 2019 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र (BSP candidate Girish Chandra) ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार बसपा उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह (BSP candidate Surendra Pal Singh) यहां बुरी तरह हारे हैं, जिन्हें महज़ 13 हज़ार वोट ही मिले। इसका मतलब चंद्रशेखर आज़ाद ने यहां ना सिर्फ बीजेपी का खेल बिगाड़ा है बल्कि BSP के वोट बैंक को भी छीन लिया है।