खालिस्तानी (khalistani) संगठन जो पंजाब (punjab) को भारत से अलग करने की बात करता रहा है उससे दिल्ली (delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने पॉलिटिकल फंडिंग (political funding) ली है और ये थोड़ी बोहोत नहीं बल्कि 133 करोड़ की फंडिंग (funding) है। ये बात दिल्ली (delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (lg vk saxena) कह रहे हैं। वीके सक्सेना (vk saxena) ने कहा है कि केजरीवाल (kejriwal) ने बैन किए गए आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (sikh for justice) से पॉलिटिकल फंडिंग (political funding) ली है और अब इसी को लेकर दिल्ली (delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (lg vk saxena) ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है। वीके सक्सेना (vk saxena) का कहना है कि उनके पास वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन (world hindu federation) के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया की शिकायत आई थी, जिसमें कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने 2014 से 2022 के बीच खालिस्तानी आतंकी समूहों से 1.6 करोड़ डॉलर यानी 133 करोड़ रुपए लिए थे।