आज वीकेंड है तो आज आपको IPL में डबल डोज देखने को मिलेगी. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मैच चल ही रहा है. शाम को आपको लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मुकाबला यूपी की राजधानी लखनऊ में खेला जायेगा. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. बात करे दोनों टीमों की तो लखनऊ की टीम चार में से तीन मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है वहीं पंजाब किंग्स चार में से दो जीत और दो हार के बाद छठें नंबर पर है. लखनऊ के पास कप्तान लोकेश राहुल के बाद दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोनिक्स, कुणाल पांड्या, के मायर्स, और पिछले मैच के हीरों निकोलस पूरन है. लखनऊ को इस मैच में क्विंटन डीकॉक की सेवा भी मिल सकती हैं जिससे लखनऊ और भी मजबूत हो जायेगी.
लखनऊ को पिछला मैच पूरन और स्टोनिक्स ने आरसीबी के जबड़े से छीनकर दिया था. वहीं पंजाब के पास सदाबहार धवन, श्रीलंकाई राजपक्षे, सैम करन, शाहरूख खान, मैथ्यू शॉर्ट, कगिसो रबाड़ा जैसे खिलाड़ी है. देखा जाए तो लखनऊ की टीम पंजाब से काफी मजबूत दिख रही है. वहीं लखनऊ के लिए घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा भी लखनऊ को होता दिख रहा है. शाम को साढ़े सात बजे से शुरू हो रहे इस मुकाबले में देखते है कि क्या पंजाब लखनऊ को लखनऊ में हरा पायेगा या ये लखनऊ ये मुकाबला जीतकर अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच जायेगी ?