Cyclone Asna: गुजरात के लोगों को लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब मौसम विभाग ने चक्रवात असना के खतरे को लेकर आगाह किया है।
बताया जा रहा है कि इस अगस्त महीने में एक दुर्लभ मौसम संबंधी घटना के तहत शुक्रवार को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में अरब सागर में चक्रवात के बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं। साथ ही विभाग ने यह भी बताया कि ये चक्रवात ओमान तट की ओर बढ़ रहा है।
कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इन सभी क्षेत्रों को लेकर IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही मछुआरों से भी ये अपील की गई है कि वो अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाएं।
60-65 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों के और समुद्री क्षेत्रों में 60-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की आशंका है।
गुजरात बाढ़ में अब तक 28 की मौत, सेना का राहत-बचाव कार्य जारी
IMD ने जानकारी दी कि गुजरात में एक चक्रवाती तूफान के बनने की संभावना दिख रही है। इसका कारण सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की तरफ बढ़ने तथा कच्छ और पाकिस्तान के तटों के पास उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर उभरना है।
पाकिस्तान ने दिया नाम
शुक्रवार को चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। इस चक्रवाती तूफान का नाम असना (Cyclone Asna) होगा। इस तूफान को ये नाम पाकिस्तान ने दिया है।
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 3 आतंकवादी
बता दें कि 1891 से 2023 तक अगस्त में अरब सागर के ऊपर सिर्फ तीन चक्रवाती तूफान विकसित हुए हैं। ये 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर के ऊपर बनने वाला पहला चक्रवाती तूफान होगा।
सामान्य से 86 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, साल 2024 के 1 जून से 29 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में 799 मिमी बारिश हुई है। बता दें कि आमतौर पर इतने समय में 430.6 मिमी बारिश होती है। इस बार सामान्य से 86 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।