CM mamata banerjee meet bjp leader Anant rai maharaj: पश्चिम-बंगाल की राजनीति हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है। इसी बीच सीएम ममता बनर्जी और भाजपा के अनंत राय महाराज की मुलाकात ने सियासी पारा और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। मंगलवार को ममता बनर्जी अनंत राय से उनके आवास पर मिलने पहुंचीं। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी का दौरा इसलिए भी खास बताया जा रहा है, क्योंकि अनंत महाराज ने बीजेपी के खिलाफ बागी तेवर अपना लिए थे। भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को कूच बिहार से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार घोषित किया था, जिसपर महाराज का कहना था कि प्रत्याशी का ऐलान करने से पहले पार्टी ने उनसे इस विषय में कोई चर्चा नहीं की।
वहीं,दोनों की मुलाकात के बाद कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। तर्क दिए जा रहे हैं कि पिछले साल गृह मंत्री अमित शाह ने अनंत के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात करने के बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। अब सीएम ममता उनसे मिलने उनके आवास पहुंची हैं तो आगे क्या होगा?
कौन हैं अनंत राय महाराज
बता दें, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत राय महाराज उत्तर-बंगाल में राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। भाजपा ने पिछले साल ही अनंत राय को पश्चिम-बंगाल से राज्यसभा भेजा था। अनंत पश्चिम-बंगाल से बीजेपी की तरफ से पहली बार राज्यसभा पहुंचने वाले पहले नेता थे। इतना ही नहीं ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन ने कूच बिहार को पृथक ग्रेटर कूच बिहार राज्य बनाने की मांग की थी, जिसके अध्यक्ष अनंत राय महाराज हैं।