आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की मुश्किलें थमती दिखाई नहीं दे रही हैं। नोएडा पुलिस गुरुवार को अमानतुल्लाह खान के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट मामले में विधायक अमानतुल्लाह खान को नोटिस देने पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिले। नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है। बता दें, अमानतुल्लाह खान के बेटे पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट का आरोप है, जबकि विधायक खान पर धमकी देने का आरोप है।
#WATCH | Noida Police reaches Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan's residence in Delhi.
— ANI (@ANI) May 16, 2024
Noida Police have served notice to Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan in the petrol pump staff assault case on May 11. pic.twitter.com/VPqvB7LYt9
दरअसल, इससे पहले 11 मई को इसी मामले में नोएडा पुलिस AAP एमएलए खान के घर पहुंची थी, लेकिन विधायक अपने बेटे के साथ घर पर मौजूद नहीं थे। नोएडा पुलिस के मुताबिक, बाप और बेटे दोनों गायब हैं। इसके बाद नोएडा पुलिस ने AAP एमएलए के घर पर नोटिस चिपकाया। नोएडा पुलिस का आरोप है कि अमानतुल्ला खान और उनका बेटा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने विधायक और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की हुई है। नोएडा पुलिस का कहना है कि न तो पिता और न ही पुत्र घर पर मिल रहे हैं और न ही उनके फोन चालू हैं, जिससे उन दोनों से संपर्क किया जा सके। नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की कई टीमें विधायक और उनके बेटे अनस को तलाश करने के मकसद से दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य इलाकों में पहुंची हुई हैं।
बता दें, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का पेट्रोल टंकी पर गुंडागर्दी करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।वीडियो में अमानतुल्लाह का बेटा नोएडा के सेक्टर 95 पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट और गाली-गलौज करता हुआ दिखाई दे रहा था। पिता की विधायकी का फायदा उठाते हुए उसने कर्मचारी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
#WATCH | Noida: Aam Aadmi Party (AAP) Delhi MLA Amanatullah Khan’s son thrashed the employees at the petrol pump
— ANI (@ANI) May 8, 2024
ADCP Manish Mishra says, "We received information that Aam Aadmi Party (AAP) Delhi MLA Amanatullah Khan’s son thrashed the employees at the petrol pump…The case has… https://t.co/beJxOMTSHY pic.twitter.com/55BviElxph
विधायक ने दी कर्मचारियों को धमकी
थोड़ी देर बाद अमानतुल्लाह खुद पेट्रोल टंकी पर पहुंच गए। उसके बाद वह भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बहस करते हुए नजर आए। उन्होंने कर्मचारियों को धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना का संज्ञान लिया। पुलिस ने इस मामले में ‘आप’ विधायक और उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 323, 427, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया था।
ओखला से विधायक हैं अमानतुल्लाह खान
दरअसल, अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वह पार्टी के काफी चर्चित विधायक हैं और लगातार किसी ना किसी विवाद को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इस बार उनके बेटे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है।