Rahul Gandhi Raebareli Visit: रायबरेली में दलित युवक की हत्या का मामला एक सप्ताह से सुर्खियों में छाया हुआ है। अब स्थानीय सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस और सरकार पर जमकर हमला बोला।
‘हम परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे’
राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली में दलित की हत्या हुई। मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। हम परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे।
‘मास्टरमाइंड के खिलाफ एसपी नहीं कर रहे कार्रवाई’
राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रायबरेली में एक दलित युवक को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है। एक व्यक्ति को मारा गया है, लेकिन यहां पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है। जिसने मरवाया है, उस मास्टरमाइंड के खिलाफ एसपी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं न्याय मांगने यहां आया हूं। हम परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे। हम न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि बाल काटने के पैसे मांगने पर दलित युवक की हत्या की गई है। समाज के खिलाफ अन्याय हुआ है।
कोलकाता मामले पर क्या बोले राहुल गांधी?
जब राहुल गांधी से कोलकाता मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा मैं जानता हूं कि आप इस मामले को उठवाना नहीं चाहते हैं। अब इसे डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। आप दलितों की बात नहीं रखना चाहते। मैं यहां दलितों की बात रखने आया हूं। इसलिए मैं डिस्ट्रैक्शन अलाऊ नहीं करूंगा। मैं कोलकाता केस पर आगे बोलूंगा।
11 अगस्त को हुई थी दलित युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त को दलित युवक अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई थी। अभी तक मुख्य आरोपी विशाल सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने पुलिस और सरकार पर हमला बोला है।