Train Accident: गोंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतींगज के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8-10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में लगभग चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। फिलहाल, पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य कर रहे हैं।
There has been a #TrainAccident in #Gonda Uttar Pradesh. Reports indicate that 4 passengers have lost their lives and 25 others have been injured due to the overturning of the bogies of #DibrugarhExpress @AshwiniVaishnaw @UPGovt @shreshtbharattv @ShreshthUp @Ashish_Mehrishi pic.twitter.com/MnuyM67OFo
— Mukta Singh (@mukta_journo) July 18, 2024
पटरी से उतरे 8-10 डिब्बे
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। यहां 15904 नंबर गाड़ी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। पौने तीन बजे के करीब 8-10 डिब्बे अचानक से पटली से उतर गए, जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस नारे के साथ उतरेगी आम आदमी
सीएमओ ने किया एक्स पर पोस्ट
सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 18, 2024
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही,…