Rahul Gandhi Visit Hathras: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस जाएंगे। वे हाथरस में पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता सड़क मार्ग के जरिए हाथरस के लिए रवाना होंगे। हाथरस में इस सप्ताह की शुरुआत में एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
आईजी शलभ माथुर ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि टीम ने पूछताछ के बाद आयोजन समिति से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। अब उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया जाएगा।
डबल इंजन की भाजपा सरकार ने काशी का किया चतुर्दिक विकास
#WATCH | On Hathras stampede incident, Aligarh IG Shalabh Mathur says, "We are inquiring about 'Bhole Baba's' criminal history. Permission for the event was not taken in his name. " pic.twitter.com/5mvGjDLeCY
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बता दें, हाथरस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक्शन मोड में हैं। सीएम योगी बुधवार को हाथरस पहुंचे और अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद वह हाथरस जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, बरसते पानी के बीच सीएम घटनास्थल पर भी पहुंचे, जहां उन्हें अधिकारियों ने पूरी घटना के बारे में बताया।
विश्व विजेताओं का विजय रथ शुरू, BCCI ने लिखा-‘नीले रंग का समुद्र’

सीएम योगी घायलों से मिलने के बाद हाथरस के सिकंदराराऊ (Sikandrarau) में उस स्थान पर पहुंचे, जहां मंगलवार को भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। सीएम योगी के साथ तीनों मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे। अलीगढ़ की मंडलायुक्त ने सीएम योगी को हादसे से जुड़ी एक-एक घटना के बारे में जानकारी दी। बरसते पानी के बीच सीएम योगी ने भगदड़ वाले स्थल का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।