Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि जब वह अपनी भैंस चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा, तो वहां उससे भैंस का ही आधार कार्ड मांग लिया गया। पीड़ित ने अब एसपी को शिकायती पत्र देते हुए अपना दर्द सुनाया है। मामले में जांच का आदेश दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौकी के रहने वाले रंजीत का कहना है कि हरिहरपुर स्थित पुलिस चौकी के पास ही घर के पास टीन शेड है। यहां उसकी भैंस बंधी थी, लेकिन 20 अक्टूबर की रात भैंस को चोर खोल ले गए।
पीड़ित ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी जब भैंस का कुछ पता नहीं चला, तो उसने हरिहरपुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया। वहां पर चौकी इंचार्ज ने प्रार्थना पत्र लेने से मना कर दिया। इसके बाद वह टड़ियावां थाना पहुंचा।
बेटियों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए योगी सरकार की नई मुहिम, सुरक्षा के लिए दिए जा रहे सुझाव
पीड़ित का आरोप है कि यहां पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि पहले भैंस का परिचय पत्र और आधार कार्ड लाइए, तब रिपोर्ट होगी। इसके बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अपना दर्द सुनाया है।
मामले में कोतवाल अशोक सिंह ने पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि भैंस का आधार कार्ड और परिचय पत्र मांगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है। दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, एसपी नीरज जादौन ने कहा कि सीओ हरियावां को मामले की जांच सौंपी गई है।