UP Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासत तेज है। इस बीच राजनीति गलियारों से आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश को नेशनल कोऑडिर्नेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया है। मायावती ने दिसंबर साल 2023 में आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। मगर चुनावी माहौल के दौरान बीसपी सुप्रीमो का यह फैसला कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम अपने भतीजे से नाराज चल रही हैं या फिर मायावती भविष्य को बचाने की कवायद की है। आकाश आनंद को अक्सर अपने भाषणों में गुस्सा और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए। इतना ही कार्यक्रमों के दौरान अक्सर उनका आक्रामक स्वभाव भी देखा गया, जिसकी वजह से उनके खिलाफ सीतापुर में कई मामले भी दर्ज किए गए, जिसकी वजह से पार्टी को उनके कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा।
भतीजे से नाराज हैं मायावती
आकाश आनंद ने आज तक को दिए गए इंटरव्यू में दिया था। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि जब मायावती ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी तब उन्होंने कहा था कि यह पार्टी की जिम्मेदारी नहीं बल्कि बहुजन मूवमेंट की जिम्मेदारी है। मायावती ने आकाश से कहा था कि अगर इस जिम्मेदारी को निभाने किसी भी तरह की गलती हुई तो दूसरो की तरह ही उन्हें भी इस पद से हटा दिया जाएगा। आकाश के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि मायावती आकाश के सियासी तरीकों से खुश नहीं थीं।
यह भी पढ़ें- ‘रायबरेली को 2 सांसद मिलने वाले हैं, राहुल को मां ने यहां भेजा’: प्रियंका
मायावती को हो रही भविष्य की विरासत की चिंता!
वहीं सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि मायावती किसी भी हाल में अपने भविष्य की विरासत को कोर्ट कचरी के चक्करों में फंसने नहीं देना चाहती हैं। आकाश को कानूनी मामलों से दूर रखने की लिहाज से मायावती ने यह फैसला लिया है। बता दें कि अपने आकाश को नेशनल कोऑडिर्नेटर पट से हटाते हुए मायावती ने एक पोस्टर जारी कर लिखा कि उनकी अपरिपक्वता को देखतने हुए पार्टी ये फैसला लिया है।