Kuldeep Yadav Met CM Yogi: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसी बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी से मुलाकात के बाद कुलदीप यादव ने अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए कहा कि जून का महीना उनके लिए खास रहा है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात हुई (Kuldeep Yadav Met CM Yogi)।
भोले बाबा के वकील ने किया सनसनीखेज खुलासा खुलासा, सुनकर चौक जाएंगे
T-20 विश्वकप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य श्री कुलदीप यादव जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।@imkuldeep18 pic.twitter.com/SFgH8RJIKQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2024
सीएम योगी से मुलाकात के बाद कुलदीप यादव ने एक्स पर कहा कि जून का महीना मेरे और हम सभी के लिए खास रहा। हमने एक ऐसा सपना पूरा किया, जिसका हम लंबे समय से पीछा कर रहे थे। मैं अपने साथियों, सहयोगी स्टाफ, मीडिया और प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारा समर्थन किया।
कुलदीप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमने आप सभी का मनोरंजन किया है और आपको खुशी के ऐसे पल दिए हैं, जिन्हें आप, आपका परिवार और दोस्त हमारे साथ जीवन भर संजोकर रखेंगे। कप घर है दोस्तों.. हम सभी ने इसे हासिल कर लिया है।
To all my fellow Indians,
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) July 8, 2024
The month of June has been special to me and all of us.
Together, we accomplished a dream that we were chasing for long.
I would like to thank my teammates, the support staff, media and of course our biggest strength, the fans who kept supporting us… pic.twitter.com/mi1TpGour5
बता दें, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत 17 साल बाद विश्व चैंपियन बना है। टीम इंडिया अब दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम केवल 169 रन ही बना सकी। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है, जिसने टी20 का खिताब दूसरी बार जीता है।

बारबाडोस में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम 4 जुलाई को स्वदेश वापस लौटी। भारतीय टीम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ITC मौर्य होटल पहुंची। इसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की। मुलाकत के दौरान रोहित और राहुल ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंप दी।
इसके अलावा, चैंपियन टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों द्वारा 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया गया।
UP Vidhan Sabha Election: कांग्रेस संगठन की करेगी सर्जरी! होने वाले हैं ये बड़े बदलाव