श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Hathras Stampede: भोले बाबा का केस लड़ेंगे वकील एपी सिंह, दिया ये बड़ा बयान

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने सबको अंदर तक झकझोड़ कर रख दिया है। यह अब तक...
Hathras Stampede| AP Singh| shreshth bharat

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने सबको अंदर तक झकझोड़ कर रख दिया है। यह अब तक की सबसे भयंकर त्रासदी है, जब किसी सत्संग कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों की जान चली गई। नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा की भक्ति में लीन लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनको इस भयावह मंजर से गुजरना होगा। सत्संग खत्म होने के बाद बाबा तो चले गए, लेकिन अपने पीछे कई लाशें छोड़ गए। छोड़ गए रोते बिलखते लोग, जिन्होंने शायद ही कभी कल्पना की होगी कि उन्हें तबाही का यह मंजर देखने को मिलेगा।

इस दर्दनाक हादसे के बाद नारायण साकार हरि मैनपुरी के बिछवा में स्थित अपने आश्रम पहुंचे। वहीं, शाम होते ही यूपी पुलिस भोले बाबा की तलाश में जुट गई। जैसे ही पुलिस उनके मैनपुरी आश्रम पहुंची बाबा वहां नहीं मिले। पुलिस बाबा की तलाश में जुटी है। आपको बता दें, वकील एपी सिंह नारायण साकार विश्व हरि का केस लड़ेंगे।

मामले की कड़ी जांच हो- एपी सिंह

नारायण साकार विश्व हरि पर लग रहे आरोपों के बीच उनके वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि भगदड़ मचने से पहले ही बाबा कार्यक्रम स्थल से चले गए थे। एपी सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की जांच में उनको भरोसा है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाए लोगों के साथ है। सभी फॉलोअर्स इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि कोई भी लाश लावारिस न रहे, अपने घर पहुंचे और अंतिम संस्कार की क्रिया हो। साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे में कोई भी पीड़ित दवा, अस्पताल, पैसे और वाहन के अभाव में न रह जाए, इसके लिए सेवादार संलग्न हैं। एपी सिंह का कहना है कि इस दर्दनाक घटना पर नारायण साकार हरि ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की कड़ी जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उसे सजा मिले, लेकिन जांच के साथ-साथ पारदर्शिता होनी चाहिए।

Read More- Hathras Satsang Postmortem Report: हड्डी टूटने-लिवर और फेफड़ा फटने से हुई मौत

Hathras Stampede: बाबा पर लगे आरोप झूठे, मनगढ़ंत और साजिश है- एपी सिंह

एपी सिंह ने दावा किया कि सत्संग कार्यक्रम के बाद लोग नारायण साकार हरि के पैर छूने के लिए उनके पीछे भागे, लेकिन उनके यहां पैर छूने की प्रथा नहीं है। उनके यहां चंदा, डोनेशन और दानपात्र की कोई व्यवस्था नहीं है। नारायण साकार हरि फोन नहीं रखते हैं और न ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने हमेशा साधारण जीवन जीया है। उन पर जो भी आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, वे झूठे, मनगढ़ंत और साजिश है। वे सनातन धर्म के प्रवर्तक हैं, इसलिए कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश के तहत ये कर रहे हैं।

Read More- हाथरस कांड पर भोले बाबा का पहला बयान आया सामने, मैं पहले ही निकल गया था


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Aligarh Religious conversion Case
सलमान ने समीर बन हिंदु युवती से की शादी, धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव
Arvind Kejriwal meets lg vk saxena
दिल्ली के एलजी सक्सेना से कल मिलेंगे केजरीवाल, सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा
Jani Master
Stree 2 के कोरियोग्राफर पर मारपीट और यौन शोषण का लगा आरोप, FIR दर्ज
INDIAN hockey TEAM
दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला
Amroha News
अमरोहा में दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
Andhra Pradesh news
आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा में एक इमारत में हुआ धमाका, 14 लोग घायल