Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार की शाम आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस घटना में मरने वालों की कुल संख्या अब 17 हो गई है, जिनमें से 7 महिलाएं, 4 पुरुष और 6 बच्चे हैं। वहीं, 16 घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर रोडवेज चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक परिवार के 16 लोगों की गई जान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को शुक्रवार देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, जिन 16 लोगों की जान गई है, वो आगरा के खंदौली के सेमरा के रहने वाले थे। वहीं, एक शख्स फिरोजाबाद के दीदा मई का रहने वाला था। जानकारी के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
चालीसवें में गया था परिवार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 6 अगस्त शुक्रवार को 5 भाइयों का पूरा परिवार करीब दोपहर 1 बजे गांव मुकुंदखेड़ा में सेमरा के रहने वाले बेदरिया खां की बेटी असगरिया की दादी सास के चालीसवें में गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद 37 लोग मैक्स गाड़ी से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी मीतई के पास पहुंची, तभी आगरा से अलीगढ़ जा रही जनरथ बस ने मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भंयकर था कि गाड़ी गड्डे में जा गिरी, जिसके बाद बस ड्राइवर वहां से भाग गया। बस में बैठे लोगों को भी थोड़ी बहुत चोट आई है।
मामले की जांच जारी
वहीं, जो लोग घायल हुए, उनसे बातचीत करने पर पता चला कि यहां पर सही से इलाज नहीं मिल पाया, हॉस्पिटल में सिर्फ एक ही डाक्टर था। मृतक के भाई ने बताया कि हॉस्पिटल में इलाज के लिए पैसे भी मांगे जा रहे थे।
जाति देखकर ली गई जान… अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को दिया सियासी मोड़
अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा ने बताया कि घटना वाले दिन बहुत बारिश हुई थी, जिस कारण रोड पर बहुत फिसलन थी। इस वजह से यह हादसा हो गया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
इस घटना (Hathras Road Accident) पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने शोक जताया है। साथ ही आर्थिक रूप से मदद का ऐलान किया है। मृतक के परिवारों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री और आगरा के सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह घटना वाले दिन महाराष्ट्र में थे, जिस कारण उन्होंने मृतक के परिवार वालों से कॉल के जरिए संवेदना जताई है।