Akhada parishad: योगी सरकार महाकुंभ को लेकर लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने महाकुंभ में आने वाले सभी संतों, कल्पवासियों को पहचान पत्र जारी करने का सरकार को सुझाव दिया है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री और पंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि का कहना है कि महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों के लिए सरकार को पहचान पत्र लाना अनिवार्य कर देना चाहिए, ताकि बाबाओं और कल्पवासियों की आड़ में पाखंडियों और धर्म विरोधी तत्वों का प्रवेश रोका जा सके।
Akhada parishad: महंत हरि गिरी की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंत हरि गिरी ने बताया कि महाकुंभ में आने के लिए कई बार लोग फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या दूसरे पहचान पत्र की कॉपी को किसी गैजेटेड अफसर, पार्षद, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव या किसी सक्षम अधिकारी से प्रमाणित कराकर लाना अनिवार्य करना चाहिए।
बजट में सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को मोदी सरकार का खास तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा NPS
महाकुंभ प्रशासन से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
महंत हरि गिरि ने आगे कहा कि मेला प्रशासन या फिर संत, तीर्थ पुरोहित के यहां शिविर आवंटन से पहले प्रमाणित पहचान पत्र की कॉपी जरूर ले, ताकि अगर किसी भी स्थिति में जरूरत पड़े तो उसका सत्यापन भी हो जाए। महंत हरि गिरि ने योगी सरकार और महाकुंभ प्रशासन से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था किए जाने का आग्रह किया है।