MLC Election Update: आम चुनावों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में 12 जुलाई को MLC इलेक्शन को लेकर मतदान हुए। शाम चार बजे तक वोटिंग हुई, जिसके बाद रिजल्ट अब सामने आ रहे हैं। प्राथमिक तौर पर जो सामने आया है, उसके मुताबिक NDA के सभी उम्मीदवारों को जीत मिली है।
कौन-कौन जीता, यहां देखें लिस्ट
- बीजेपी
- अमित गोरखे – 26 वोट से जीते
- पंकजा मुंडे – 26 वोट से जीते
- परिणय फुके – 26 वोट से जीते
- योगेश टिलेकर – 26 वोट से जीते
- सदाभाऊ खोत- जीते
एनसीपी: (अजित पवार)
- राजेश विटेकर – 23 वोट से जीते
- शिवाजीराव गरजे- 24 वोट से जीते
शिवसेना शिंदे:
- भावना गवली – 24 वोट से जीतीं
- कृपाल तुमाने – 24 वोट से जीते
शिवसेना उद्धव गुट
मिलिंद नार्वेकरः जीते
कांग्रेस
प्रज्ञा सातव- 25 वोट से जीतीं
यह भी पढ़ें- अगर मेरे सामने किसी ने जाति पर… नितिन गडकरी ने किस पर निकाली भड़ास?
NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक के बीच शुक्रवार को एक और बड़ी सियासी (MLC Election Update) जंग हुई, सूबे में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव हुए। इस चुनाव की खास बात यह है कि यहां 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे। सुबह से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। पक्ष-विपक्ष मिलाकर शत प्रतिशत वोटिंग हुई है।