Fire In Amarkantak Express: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी भोपाल में अमरकंटक एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग एसी कोच के निचले हिस्से में लगी थी। यह हादसा मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच का बताया जा रहा है। आग बी-3 और बी-4 एसी कोच के नीचे लगी थी। उसके बाद फायर इंस्टीग्यूशर से इसे बुझाया गया। आग की घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें, अमरकंटक एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के दुर्ग और मध्यप्रदेश के भोपाल के बीच चलती है। हादसे के बाद रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने कोच की ठीक से जांच की। बाद में यहां से ट्रेन को इटारसी के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि, आग लगने के कारण सामने नहीं आए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पहियों में घर्षण के कारण आग लग सकती है। जानकारों का कहना है कि पहिए में रुकावट के कारण पटरी और पहिए के बीच घर्षण बढ़ जाता है, जिससे आग की चिन्गारियां निकलने लगती हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया? जानें वजह
शहडोल में भी हुआ था हादसा
इससे पहले, 27 जून को शहडोल में स्टेशन से लगे यार्ड में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसमें से कुछ कोच बगल में खड़ी एक दूसरी मालगाड़ी से भी टकरा गए थे। हादसे के बाद ट्रैक की चार लाइनें प्रभावित हो गई थीं। हालांकि, इस हादसे का पैसेंजर ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन कोयला भरकर छत्तीसगढ़ के परसा से राजस्थान जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और पलटे हुए डिब्बों को हटाया।