Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सीएनजी पंप पर पहले गैस भरवाने को लेकर कहा-सुनी शुरू हुई, थोड़ी ही देर में बहस मारपीट में बदल गई, जिसके बाद तीन लोगों ने पीट-पीटकर एक 26 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी। गाड़ी में मृतक का चचेरा भाई भी मौजूद था। लड़का गाजियाबाद का रहने वाला था।
नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात सीएनजी पंप पर मामूली विवाद के चलते तीन लड़कों ने गाजियाबाद के रहने वाले 26 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक युवक की पहचान अमन कसाना के रूप में की गई है।
सोमवार रात गाजियाबाद के रहने वाले अमन कसाना साढ़े दस बजे के करीब अपनी कार में गैस भरवाने गए। वह इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव स्थित सीएनजी पंप पर गैस भरवाने के लिए रुके थे। उसी समय गाड़ी में गैस पहले कौन भरवाएगा, इस बात पर उनकी तीन लड़कों से बहस हुई, जोकि बाद में हाथा-पाई में बदल गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
अमन अपने 22 वर्षीय चचेरे भाई अभिषेक के साथ कार में गैस भरवाने गया था। यहां उसकी बहस अजय उर्फ अज्जू नाम के लड़के के साथ हुई थी। फिर अजय ने अपने दो साथियों को पंप पर बुला लिया, जिनका नाम अंकुश और ऋषभ बताया जा रहा है। आरोपी के दोनों दोस्तों ने मौके पर पहुंचकर अमन को लात, घूंसों और डंडे से पीटना शुरू कर दिया।